Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता और Rampur से पूर्व सांसद Azam Khan आखिरकार Sitapur Jail से रिहा हो गए हैं। 77 साल के आज़म खान पर पिछले कुछ सालों में कुल 16 केस दर्ज हुए थे, लेकिन अब उन्हें सभी मामलों में राहत मिल चुकी है। जेल से बाहर आते ही हजारों समर्थकों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। इसी बीच चर्चा है कि आज़म खान सपा से नाराज़ हैं और जल्द ही BSP जॉइन कर सकते हैं। Akhilesh Yadav और आज़म खान के रिश्तों में दरार की बातें भी सामने आ रही हैं। क्या आज़म खान समाजवादी पार्टी छोड़ देंगे? क्या रामपुर की राजनीति में बड़ा बदलाव आने वाला है? पूरी डिटेल जानने के लिए वीडियो अंत तक देखें। <br /> <br />#AzamKhan #AzamKhanRelease #RamPurPolitics #AkhileshYadav #SPvsBSP #UPPolitics #SamajwadiParty #BSP #Mayawati #UPNews #IndianPolitics #PoliticalNews #BreakingNews #SPLeader #LatestNews<br /><br />~HT.408~